जमानियाँ। स्थानीय विकास खण्ड व भदौरा विकास खण्ड के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख का मंगलवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह भाग लेगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए सपा विधान सभा अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह नवनिर्वाचित भदौरा ब्लाक प्रमुख नरगिस खान के शपथ ग्रहण समारोह में 11:30 बजे व नवनिर्वाचित जमानियाँ ब्लाक प्रमुख मनीषा कुशवाहा के शपथ ग्रहण में 12:30 बजे भाग लेगे।
नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख का ब्लॉक परिसर में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारीयाँ पूरी कर ली गई है। सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी ब्लॉक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यो को शपथ ग्रहण कराएंगे। नवनिर्वाचित भदौरा ब्लाक प्रमुख नरगिस खान व 112 क्षेत्र पंचायत सदस्य व नवनिर्वाचित जमानियाँ ब्लाक प्रमुख मनीषा कुशवाहा व 129 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद और गोपनीयता की शपथ लेगें। समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा संग वीडीओ से वार्ता कर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों की जानकारी ली।
इस बाबत जमानियाँ खंड विकास अधिकारी हरिनरायन ने बताया कि उपजिलाधिकारी के द्वारा नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख को पूर्वाह्न 11 बजे शपथ दिलाई जायेगी तथा ब्लाक प्रमुख द्वारा 129 सदस्यों को शपथ दिलाई जायेगी। शपथ के बाद क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक भी होगा वही भदौरा खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि शासन द्वारा नामित उप जिलाधिकारी सेवराई रमेश मौर्या के द्वारा नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख को शपथ दिलाई जाएगी तदोपरांत ब्लाक प्रमुख द्वारा अपने 112 सदस्यों को शपथ दिलाया जाएगा व क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक भी होगा।