अवैध असलहे के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध असलहे के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर।कासिमाबाद पुलिस द्वारा 04 अदद मोटरसाईकिल व 02 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ 04 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार कि सफल गिरफ्तारी।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा  रहे अभयान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के कुशल निर्देशन में आज दिनांक दिनांक 23.03.2024 को कासिमाबाद पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण व 02  नफर बाल अपचारीगण  से कब्जे से थाना कासिमाबाद में पंजीकृत मु0अ0स0 64/2024 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित एक अदद मोटर साइकिल पैशन एक्सटेक व थाना नोनहरा गाजीपुर में पंजीकृत मु0अ0स0 198/2023 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित 01 अदद मोटर साइकिल बजाज विक्रान्ता  व भिन्न भिन्न स्थानो से चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल तथा  02 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 22.03.2024 को उ0नि0 बृजमोहन, उ0नि0 आशुतोष शुक्ला व उ0नि0 सुरेश चन्द्र पाण्डेय मय हमराही कर्मचारीगण  के थाना कासिमाबाद रवाना होकर जुर्म जरायम व अपराधियो की धर पकड़ हेतु अन्दर थाना क्षेत्र मामूर होकर थे कि धरवार कला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सर्विस लेन के पास संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान 04 व्यक्ति दो मोटर साइकिल से आते हुए दिखाई दिये जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो व्यक्तियो ने दोनो मोटर साइकिल को घूमाकर भागने का प्रयास किये गये परन्तु  पुलिस फोर्स द्वारा घेरमार कर पकड लिया गया । पकडे गये व्यक्ति से भागने का कारण पूछने पर जानकारी मिली कि चारो व्यक्तियो के पास मौजूद दोनो मोटर साइकिल चोरी कि है जिसके सम्बन्ध में पूर्व में ही थाना कासिमाबाद गाजीपुर व थाना नोनहरा गाजीपुर मोटर साइकिल चोरी का मुकदमा पंजीकृत है । नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो एक ने अपना विनोद कुमार पुत्र बबलू राम निवासी ग्राम मेख थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 21 वर्ष बताया जिसकी जामातलाशी से उसके पास से 01 अदद देशी तमन्चा .315 बोर व  01 अदद कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रितेश राव उर्फ गोलू पुत्र अनिल राव निवासी ग्राम सुरवत थाना कासिमाबाद गाजीपुर उम्र 24 वर्ष बताया जिसकी जामातलाशी से 01 अदद देशी तमन्चा .315 बोर व  01 अदद कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । तथा दो बाल अपचारी जिनसे  नाम पता पूछने पर बताये कि अपना नाम अभिषेक कुमार पुत्र रामरतन राम निवासी ग्राम सुरवत थाना कासिमाबाद गाजीपुर  तथा रविकुमार उर्फ भोला पुत्र सुरेन्द्र राम निवासी ग्राम सुरवत थाना कासिमाबाद गाजीपुर बताये ।  चारो पकडे गये अभियुक्त/बालअपचारीगण के निशाःदेही पर उनके द्वारा पूर्व में भिन्न भिन्न स्थानो से चोरी किये गये 02 अदद अन्य मोटर साइकिल को  भी बरामद किया गया ।  अभियुक्तगण विनोद कुमार, रितेश राव उर्फ अनिल राव  उपरोक्त व बाल अपचारी गण अभिषेक कुमार, रविकुमार उर्फ भोला उपरोक्त को उनके जुर्म का बोध कराते हुए अभियुक्तगण को गिरफ्तार व बाल अपचारीगण को दिनांक 23.03.2024 समय .1.35 बजे  सुरक्षार्थ निरागनी में लिया गया । उपरोक्त अभियुक्तगण व बालअपचारीगण  के विरुध्द थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0-66/2024 धारा 34/411/413/414/419/420 भा0द0वि0 व 3/25 आयुध अधि0* में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विविध कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 वृजमोहन ,उ0नि0 आशुतोष शुक्ला, उ0नि0 सुरेश चन्द्र पाण्डेय,हे0का0 रामकरन गौड ,का0 नागेन्द्र शाह ,का0 अजय कुमार, का0 गोविन्द गौड,का0 प्रिन्स सिंह,का0 राजन जायसवाल,का0 अरुण ध्वज यादव , मौजूद रहे।