चोरी की सामान व पिस्टल तथा कारतूस के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की सामान व पिस्टल तथा कारतूस के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के 01 अदद लैपटाप HP, 01 अदद LED TV , 01 अदद नाजायज पिस्टल 32 बोर व 03 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर, तथा 02 अदद खोखा कारतूस 32 बोर के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व मे 10.09.2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विमल कुमार मिश्र मय हमराह व चौकी प्रभारी गोरा बाजार उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी मय हमराह एवं उ0नि0 रामकुमार दूबे मय हमराह के साथ भुतहियाटाढ पर भ्रमणशील होकर आपस मे अपराध अपराधियो के सम्बन्ध मे बातचीत कर रहे थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि फतेहपुर सिकन्दर कालीनगर मे सौरभ राय के घर मे चोरी करने वाले 04 व्यक्ति चोरी का सामान लेकर बेचने के लिए बबेड़ी क्रासिंग के पास इकठ्ठा है जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक मय उ0नि0गण मय हमराहियान के बबेड़ी क्रासिंग के पास पहुचे जहा पर 04 व्यक्ति इकठ्ठा थे। पुलिस टीम द्वारा चारो व्यक्तियों को हिकमत अमली से पकड़ते हुए नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी लिये तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम अजीत पाल पुत्र त्रिलोकी नाथ पाल निवासी सरैया छावनी लाइन थाना कोतवाली बताया तथा जामा तलाशी में एक अदद 01 अदद पिस्टल 32 बोर, 03 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर, तथा 02 अदद खोखा कारतूस .32 बोर मिला बरामद हुआ। पकड़े गये दूसरे व्यक्ति नें अपना नाम मनीष विश्वकर्मा पुत्र अजय विश्वकर्मा निवासी बरहपुर थाना नन्दगंज तथा जामा तलाशी मे दूसरे हाथ मे लिया 01 अदद लैपटाप HP का बरामद हुआ। तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम अनिल बिन्द पुत्र विधान बिन्द निवासी बडी बाग चुगी थाना कोतवाली तथा चौथे व्यक्ति ने अपना नाम मो0 सिराज अली पुत्र मो0 इन्द्रीश राईनी निवासी प्रीतम नगर कालोनी थाना कोतवाली बताया तथा चोरी की TV भी अजीत की निशानदेही से बरामद हुआ। पकड़े गये अभियुक्तो को उनके अपराध से अवगत कराते हुए मौके पर समय 04.55 बजे हिरासत मे लिया गया तथा अजीत पाल उपरोक्त को अपराध के साथ-साथ 3/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत हिरासत मे लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर पूर्व मे अज्ञात अभि0 के विरुद्ध मु0अ0सं0 222/2021 धारा 457,380 भादवि पंजीकृत है । जिसमे नियमानुसार धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा अभि0 अजीत पाल उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 449/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अलग से पंजीकृत किया गया।