जमानिया। कोविड़ टीकाकरण की जागरुकता के के कारण स्वास्थ्य केन्द्रों पर युवाओं, बुजुर्गो व महिलाओं की उमड़ रही भीड़ के दृष्टिगत स्वास्थ्य केन्द्र ने कमर कस लिया है। इसके तहत नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 टीकाकरण के लिए चार सेंटर बनाये गये।
एक सेंटर पर 45 वर्ष से ऊपर के पुरूष तथा दूसरे सेंटर पर 45 वर्ष से ऊपर की महिला एवं तीसरे पर 18 वर्ष से ऊपर के युवा व चौथे सेंटर पर 18 वर्ष से ऊपर की युवतीयों को शामिल किया गया। स्वास्थ्य केन्द्र पर चार सेंटर बनाने से टीकाकरण के लिए आये लोगों को काफी सहुलित हुई। जबकि जन जागरुकता के कारण अब स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड का टीका लगवाने वालों का हुजुम उमड़ रहा है। भारी भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य केन्द्र पर समय समय पर मेगा टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द सभी लोगों का टीकाकरण हो सके।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दूसरा डोज लेने वाले के लिए शनिवार का दिन सुनिश्चित किया गया है। चिकित्सक डॉ रूद्रकांत सिंह ने बताया कि गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरूइन पर 1177 लोगों का टीकाकरण हुआ है। टीकाकरण के लिए व्यापक व्यवस्था किया गया है ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े।