गाजीपुर के जमानियां नगर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर पुण्य कमाने के लिए क्षेत्र के बरूईन गांव स्थित एस, आर, एन, एन, एस स्कूल के छात्र छात्राओं भर्ती मरीजों को फल देकर वितरण किया। बताया जाता है। की क्षेत्र के बरूईन गांव स्थित एस, आर, एन, एन, एस के छात्र छात्राओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इलाज के लिए भर्ती मरीजों में फल का वितरण की। इस दौरान महिला प्रसूति कक्ष में भर्ती मरीजों में फल का वितरण किया। उक्त मौके पर भर्ती मरीजों ने फल वितरण करने वालों को आशीर्वाद दी। बताया जाता है। की शनिवार को नगर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड, महिला प्रसव व जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके सेवकों के बीच फल का वितरण किया गया। शिक्षक दीपक पासवान ने कहा कि गरीबों एवं असहाय लोगों की सेवा ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। सेवा भावना के लिए ही एस, आर, एन, एन, एस का पठन पाठन के साथ गरीबों का मुख्य काम सेवा करना है। उन्होंने कहा कि सुबह 18 बजे छात्र छात्राओं के साथ अस्पताल पहुंचकर फल का वितरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। मौके पर केंद्र प्रभारी चिकित्सक डा, रवि रंजन, डा, रमेश रत्नाकर, सुबास गुप्ता, सुनील कुमार भास्कर आदि सहित शिक्षक दीपक पासवान, गृजेश, उर्मिला कुशवाहा तमाम छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।