गंगा दूतों ने शुरू किया स्वच्छता अभियान

गंगा दूतों ने शुरू किया स्वच्छता अभियान

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत विकासखंड करंडा के चोचकपुर गंगा ग्राम में विश्व जल दिवस के अवसर पर गंगा दूतो ने जल स्त्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए गंगा घाट की, गांव में बने कुओ पर स्वच्छता अभियान चलाया गंगा दूत अपने इस अभियान से जन-जन को जल की महत्ता का संदेश देने का कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देश की जनसंख्या निरंतर बढ़ती जा रही है और धरती पर पानी का स्तर लगातार कम होते जा रहा है पानी के बिना मनुष्य, पशु -पक्षी, पेड़ -पौधे किसी का भी जीवन संभव नहीं है हमें पानी के संचयन के क्षेत्र में कार्य करना है जितने भी जल के स्त्रोत है उनको साफ रखना, तालाबों को पुनर्जीवित करना, तथा वर्षा के पानी के के संचयन की व्यवस्था एवं कैच द रेन अभियान को सफल बनाने का कार्य करना है पूरी टीम का उत्साह वर्धन जिला युवा अधिकारी कपिल देव ने किया इस अवसर पर गंगा दूत राजन चौधरी, अभिषेक, राहुल, राजा, हरिदास, बृजेश, विकी, राजकुमार, प्रहलाद, बेचो, बिट्टू, विशाल, मोहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।