गाजीपुर । श्रीमान् पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “OPERATION CONVICTION” के अन्तर्गत मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा की गयी लगातार प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप 01 नफर अभियुक्त को मा0 न्यायालय द्वारा दोषी करार देते हुए दी गयी सजा ’
दिनांक 20.03.2024 को मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन के प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप थाना शादियाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1090/2008 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित प्रकरण में 01 नफर अभियुक्त मूरत बनवासी पुत्र अलगू बनवासी निवासी अतिगांवा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर के विरुद्ध लगातार किये गये प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अभियुक्त को धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 में 03 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000 रूपये के अर्थदण्ड, अर्थदण्ड अदा न करने पर 15 दिवस के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित किया गया।