गाजीपुर। बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वावधान में 12 दिसंबर, 2024 को अष्ट शहीद पार्क, मुहम्मदाबाद में प्रातः 10 बजे से रोजगार मेला एवं प्री-कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।
प्रतिभागी कंपनियां और पद
इस मेले में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, क्वैस कार्पोरेशन प्रा.लि., जी-4 एस सिक्योरिटी गार्ड, खेतिहर ऑर्गेनिक, बालकारू इंटरनेशनल प्रा.लि., विजन इंडिया प्रा.लि., गीगा कार्पसोल, एलएनटी प्रा.लि., रोहित हाईब्रिड सीड्स प्रा.लि., टाटा मोटर्स, बजाज मोटर्स, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, एमआरएफ टायर्स, डीक्सन नोएडा, जेप्टों आदि कंपनियां भाग लेंगी।
उपलब्ध पदों में शामिल हैं:
- संविदा बस चालक
- सुरक्षा गार्ड
- वर्कर
- फील्ड ऑफिसर
- मैकेनिक
- सेल्स ट्रेनर
- कंप्यूटर ऑपरेटर
- सेल्स ऑफिसर
- इलेक्ट्रिशियन, फीटर, टेक्नीशियन आदि।
अंतरराष्ट्रीय रोजगार के अवसर
भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन के तहत स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (SIIC), वाराणसी की टीम द्वारा दुबई, सऊदी अरब, जापान, जर्मनी आदि देशों में केयर टेकर, असिस्टेंट नर्स, हेल्पर, नर्सिंग केयर (केयर गिवर), बाइक डिलीवरी बॉय, ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर आदि के लिए चयन किया जाएगा।
पात्रता:
- न्यूनतम शैक्षिक योग्यता: 10वीं पास, ANM, GNM, B.Sc. नर्सिंग, ITI या डिप्लोमा धारक।
- संबंधित जॉब रोल में 3-5 वर्ष का अनुभव।
- आयु सीमा: 21 से 40 वर्ष।
- पासपोर्ट धारक उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्रों (मूल व छायाप्रति) के साथ सुबह 10 बजे उपस्थित होना होगा।
विशेष जानकारी
- मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
- विस्तृत जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।