
गाजीपुर। जनपद गाजीपुर को आज नए जिलाधिकारी के रूप में 2013 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार मिले। उन्होंने पूर्वाह्न कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार पहुंचकर डबल लॉक में आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर विधिवत रूप से जिलाधिकारी गाजीपुर का कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी उमेश कुमार उपाध्याय उपस्थित रहे।
कार्यभार संभालने के पश्चात जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ एक परिचयात्मक बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से परिचय प्राप्त किया और शासन की नीतियों तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर पूरी तरह से लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने आम जनता की समस्याओं को सुनने और उनका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान करने को अपनी प्राथमिकता बताया। जिलाधिकारी ने इस कार्य में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से जिम्मेदारीपूर्ण सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव सहित जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इसी क्रम में, नवागत जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ एक परिचयात्मक प्रेस वार्ता भी की। उन्होंने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए जनपद के विकास और योजनाओं के क्रियान्वयन पर उनके फीडबैक को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सभी मीडिया बंधुओं से विकास में सहयोग करने और यदि कोई कमियां पाई जाती हैं तो उनसे अवगत कराने का आग्रह किया। सूचना अधिकारी राकेश कुमार सहित सभी मीडिया प्रतिनिधियों ने जनपद के नए जिलाधिकारी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किए। इस अवसर पर जनपद के सभी सम्मानित मीडिया बंधु उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी अविनाश कुमार इससे पूर्व झांसी, बाराबंकी और हरदोई जैसे महत्वपूर्ण जनपदों में जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके प्रशासनिक अनुभव से गाजीपुर जनपद के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।