
गाजीपुर। सूचना विभाग- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमिता श्रीवास्तव ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए “खादी एवं ग्रामोद्योग पुरस्कार योजना” की घोषणा की है। इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत स्थापित और सफलतापूर्वक चल रही औद्योगिक इकाइयां पुरस्कृत की जाएंगी।
श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसी इकाइयां जो पिछले तीन वर्षों (2022-23, 2023-24 और 2024-25) से लगातार कार्यरत हैं और जिन्होंने अधिकतम लोगों को रोजगार प्रदान किया है, वे इस पुरस्कार के लिए पात्र होंगी। इच्छुक और पात्र उद्यमी 29 अप्रैल, 2025 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में उपस्थित होकर निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं और उसे भरकर जमा कर सकते हैं। यह योजना जिले के ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन में उत्कृष्ट योगदान देने वाली इकाइयों को सम्मानित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उद्यमियों से अपील है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और समय सीमा के भीतर आवेदन करें।