गाजीपुर।पुलिस अधीक्षक डा इराज राजा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे , अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय फोर्स के साथ सैनिक चौराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि एक संदिग्ध व्यक्ति लंका चौराहे कि तरफ से आता देख रोकने पर तेज रफ्तार से मोटर साइकिल चढाने का प्रयास करते हुए , भागने लगा । उक्त व्य़क्ति को मिरनपुर शक्का मोड़ पर के पास स्वाट/सर्विलांस टीम व कोतवाली पुलिस द्वारा घेरा बन्दी कर रोक दिया । तो वह अपनी मोटरसाईकिल सड़क पर गिराकर आड़ लेकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा । पुलिस टीम द्वारा आत्मराक्षार्थ में फायरिंग की गयी तो उसके दाहिने पैर के घुटने में गोली लगने से वह घायल हो गया । जिसे तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए , जिला अस्पताल गाजीपुर उपचार हेतु भेजा गया । उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मै जनपद आजमगढ़ से फरार चल रहा हूँ । और आज गाजीपुर में लूट करने के लिए रेकी करने आया था । इस गिरफ़्तार अभियुक्त का नाम विशाल सिंह पुत्र स्व0 गुलाब सिंह निवासी खानपुर दोस्तपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ का रहने वाला हूं । इस अभियुक्त के खिलाफ थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ में पांच , थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ में एक , थाना अहरौली जनपद अम्बेडकर में दो , थाना महरुआ जनपद अम्बेडकर में एक , गाजीपुर जिले सात थानों सहित थाना सरपतगंज जनपद जौनपुर एवं थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर में चार , थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर में दो एवं थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ में एक मुकदमा पंजीकृत है ।