गाजीपुर। थाना नंदगंज पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने जनपद प्रयागराज में महाकुंभ से स्नान करके अपने घर लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन से हुई एक सड़क दुर्घटना के मामले में आरोपी को पकड़ा। घटना के अनुसार, 31 जनवरी को, प्रयागराज से गोरखपुर जा रहे 24 श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप बोलेरो मैक्स की रेवसा पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात टेलर वाहन से टक्कर हो गई थी। टक्कर के बाद, पिकअप वाहन के 9 श्रद्धालु टेलर की चपेट में आकर मृत हो गए थे। मृतक के परिजनों द्वारा थाना नंदगंज में तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर अपराध पंजीकृत किया गया था। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार और उनकी टीम को मुखबिर की सूचना के बाद फतेहउल्लाहपुर से बहदीपुर तिराहा के पास स्थित अमृत लाल (पुत्र शंकर पाल) को घटना में प्रयुक्त टेलर वाहन के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी अमृत लाल ग्राम रेक्सा कला, पोस्ट दाढ़ीराम दरही, थाना मडिहान, जिला मिर्जापुर का निवासी है। गिरफ्तार आरोपी को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम और पता:
अमृत लाल पुत्र शंकर पाल, निवासी ग्राम रेक्सा कला, पोस्ट दाढ़ीराम दरही, थाना मडिहान, जिला मिर्जापुर
बरामदगी का विवरण:
टेलर वाहन
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, थाना नंदगंज, जनपद गाजीपुर