
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नोनहरा पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक अश्वनी प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी अटवा मोड़, मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में जयप्रकाश कुशवाहा, पुत्र इन्द्रमणि कुशवाहा; मो. सरताज, पुत्र कलाम शाह; और मो. आशिफ अली, पुत्र मो. रमजान शाह उर्फ मुन्ना, सभी निवासी ग्राम शक्करपुर, थाना नोनहरा, जनपद गाजीपुर शामिल हैं।
तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट, थाना नोनहरा, जनपद गाजीपुर के तहत मामला दर्ज था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन गाजीपुर मेन गेट से तीनों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अश्वनी प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी अटवा मोड़, मय हमराह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस ने बताया कि तीनों अभियुक्त लंबे समय से वांछित थे और एससी/एसटी एक्ट के तहत गंभीर अपराधों में संलिप्त थे। मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी संभव हो पाई। अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गाजीपुर पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना हो रही है।