
गाजीपुर। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर उचौरी डबल मर्डर केस के दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में असलहों समेत गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि शुक्रवार, 21 मार्च को खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव में दो युवकों के शव पाए गए थे। मृतकों की पहचान अमन चौहान (20 वर्ष) पुत्र प्रकाश चौहान और अनुराग सिंह उर्फ भोनू (22 वर्ष) पुत्र संजय सिंह, निवासीगण चिलौना कला, थाना खानपुर के रूप में हुई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस हत्याकांड के खुलासे के लिए थाना खानपुर, थाना सैदपुर एवं स्वाट/सर्विलांस टीम को संयुक्त रूप से लगाया गया था। अभियान के तहत पुलिस टीम ने मुठभेड़ में दोनों अभियुक्तों को घायलावस्था में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो देसी तमंचा (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 21/22 मार्च की रात जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान थाना खानपुर पुलिस को सूचना मिली कि डबल मर्डर में शामिल आरोपी रामपुर क्रॉसिंग की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने चेकिंग शुरू की, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आते दिखे। रोकने का इशारा करने पर आरोपियों ने मोटरसाइकिल को पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास करते हुए सैदपुर की ओर भागने लगे। पुलिस ने सूचना देते हुए पीछा किया, जिस पर आरोपियों ने बाइक मोड़कर सिधौना की तरफ भागने का प्रयास किया। ग्राम पटना के पास खुद को घिरा देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के बाएं पैर में गोली लगी और वे घायलावस्था में पकड़े गए, जबकि एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित सोनकर (23 वर्ष) पुत्र पिंटू सोनकर और मेराज (22 वर्ष) पुत्र कासिम, निवासी उचौरी थाना खानपुर के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने उचौरी डबल मर्डर में शामिल होने की बात कबूल की। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में भर्ती कराया और फरार आरोपी की तलाश में अभियान जारी है।
मुठभेड़ में शामिल टीम
गिरफ्तारी में थाना प्रभारी खानपुर, थाना प्रभारी सैदपुर, तथा स्वाट/सर्विलांस टीम जनपद गाजीपुर की अहम भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।