
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके बाद, एसपी डॉ. राजा ने सभी सर्किल क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने महिला अपराध, टॉप-10 अपराधियों, गुंडा-माफिया और संगठित अपराध पर कठोर कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से कैमरा इंस्टालेशन, कंट्रोल रूम की स्थापना, बीट प्रणाली को सुदृढ़ करने, पेंशनर्स के साथ मीटिंग, जनसुनवाई प्रार्थना पत्रों और IGRS की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ऑपरेशन दृष्टि/त्रिनेत्र की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण, सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस कप्तान के इस सख्त रवैये से जनपद में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की सक्रियता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।