गाजीपुर। बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु 30 जनवरी 2025 को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में रायफल क्लब, कलेक्टरेट सभागार, गाजीपुर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य, खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, एसआरजी एवं जिला समन्वयक (समग्र शिक्षा व एमडीएम) उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत 19 पैरामीटर्स पर ब्लॉकवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी आपसी समन्वय से एमडीएम शेड का निर्माण कराएं और मनरेगा के तहत चहारदीवारी सहित अन्य लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करें। उन्होंने अगले समीक्षा बैठक तक इन कार्यों को 100% पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके बाद परिषदीय विद्यालयों के स्थलीय निरीक्षण की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने टास्क फोर्स के सदस्यों को हर माह कम से कम 5 विद्यालयों का अनिवार्य निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि शैक्षणिक व भौतिक गुणवत्ता में सुधार हो। एसआरजी, एआरपी और डायट मेंटर्स को शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षण योजना, संदर्शिका एवं शिक्षण सामग्री के प्रभावी उपयोग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
कम प्रगति वाले ब्लॉकों को चेतावनी
कक्षा-कक्ष रुपांतरण के कार्यों की समीक्षा के दौरान न्यून प्रदर्शन करने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी गई और शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में निपुण भारत मिशन के तहत डायट प्रशिक्षुओं द्वारा किए गए छात्रों के आकलन की समीक्षा भी हुई। मनिहारी ब्लॉक की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और स्पष्टीकरण देने को कहा।
डीबीटी व आधार से जुड़ी समस्याओं का समाधान
डीबीटी पेंडिंग रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों के आधार पंजीकरण में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए ब्लॉक स्तर पर विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, बर्थ सर्टिफिकेट से जुड़े लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण हेतु उप-जिलाधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, यू-डायस प्लस पोर्टल पर छात्र प्रोफाइल फीडिंग और अपार आईडी सृजन कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर अविलंब पूरा किया जाए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की प्रशासनिक बाधा उत्पन्न न हो।
पीएम श्री स्कूलों का अनिवार्य निरीक्षण
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने जनपद के चयनित 32 पीएम श्री विद्यालयों का नियमित मासिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों और अन्य परियोजना गतिविधियों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जाए।