जमानियां (गाजीपुर) नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में सोमवार को मिशन शक्ति अभियान के टिकट छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक किया गया। इस एवज मे छात्राओं के साथ शिक्षक महिलाओं को सुरक्षा भी उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के साथ महिलाओं के सम्मान एवं उनकी सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई। वही कक्षा 10 की छात्रा कुमारी तुलसी ने मिशन शक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्रा ने बताया की महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पर आधारित मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने में सभी का सहयोग महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मिशन शक्ति के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने हेतु कालेज की छात्राओं को जागरूक होना चाहिए। नारी का स्वावलंबी होना भी जरूरी है। महिला हेड कांस्टेबल सपना सिंह ने कहा की मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य नारी सुरक्षा, व सम्मान सहित अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। वही कहा कि नारी का स्वावलंबी होना जरूरी है। तभी वह अपने जीवन का निर्णय लेने में समर्थ हो सकती है। इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की साइबर अपराध के प्रति आपको जागरूक होना पड़ेगा। रविकांत सिंह ने कहा कि छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति को लेकर गोष्ठी आयोजित की गई है। इसके साथ ही छात्राओं को मार्शल आर्ट एवं आत्म सुरक्षा की ट्रेनिग भी दी जा रही है। उक्त मौके पर प्रधानाचार्या सरिता जयसवाल, कांस्टेबल सपना सिंह, रविकांत सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, सुनील सिंह, पावन यादव, पूजा कुमारी, दरकक्षा, संगीता, अपराजिता, शिवा गुप्ता, श्रद्धा त्रिपाठी, नेहा वर्मा आदि उपस्थित रहे।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024