खुली बैठक में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का हुआ आवंटन

खुली बैठक में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का हुआ आवंटन

जमानियां। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत महली ग्राम पंचायत के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान आवंटन के लिए खुली बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमें समर्थन के आधार पर मनोरमा देवी का चयन किया गया।

उपजिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल सहायक विकास अधिकारी पंचायत अरुण कुमार दुबे सचिव व अन्य कर्मचारियों के साथ गांव में कोटे की दुकान के चयन के लिए पहुंचे। जहां ग्रामीणों की भीड़ सुबह से ही मौजूद रही। जिसके बाद कोटे की दुकान का चयन प्रक्रिया शुरू हुई। कोटे की दुकान के लिए गांव के मनोरम देवी पत्नी लल्लन शर्मा और शीला देवी पत्नी मनमोहन ने आवेदन किया। जिस पर खुली बैठक में एडीओ पंचायत ने सभी सदस्यों के समर्थन ग्रामीणों के समर्थन के आधार पर कोटे की दुकान के लिए मनोरमा देवी का चयन किया। इस संबंध में एडीओ पंचायत अरुण कुमार दुबे ने बताया कि गांव में मनोरमा देवी को 276‚ शीला कुमारी को 112 ग्रामीणों ने समर्थन किया गया। जिसके आधार पर मनोरमा देवी को सस्ते गल्ले की दुकान संचालन के लिए चयनित किया गया है। बताया कि पूर्व में 07 अगस्त 21 काे खुली बैठक की गई थी। जिसमें कोरम के अभाव में स्थगित हो गई थी। जिस कारण से आज पुनः बैठक की गई और कोटेदार का चयन कर लिया गया। सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल भी मौजूद रही। इस अवसर पर सचिव आशुतोष गिरी, ग्राम प्रधान रोशन लाल राम, उमेश यादव, राजन सिंह, संजय दुबे, वीरेंद्र राम आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।