गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अब सभी सरकारी विभागों और उनके कर्मचारियों को इंटरनेट और कंप्यूटर के साथ ही एंड्राइड मोबाइल से जोड़कर हाईटेक कर रही है। इसी कड़ी में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में कार्यरत आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को भी एंड्राइड मोबाइल देकर उन्हें हाईटेक विभाग को भी मजबूत करना शुरू कर दिया है।
जिसके कड़ी में गुरुवार को करंडा परियोजना से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को सहकारिता राज्यमंत्री डॉ संगीता बलवंत के द्वारा स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस मौके पर सहकारिता राज्यमंत्री डॉ संगीता बलवंत ने कहा कि अब योगी सरकार हर किसी को स्मार्टफोन से जोड़कर उनका और उनके विभाग का विकास कराना चाह रही है। आंगनबाड़ियों को शासन के द्वारा स्मार्टफोन उपलब्ध कराया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ियों का मानदेय को लेकर बहुत दिनों से मांग चल रही थी उसको भी शासन ने पिछले दिनों पूरा करते हुए इनका मानदेय बढ़ा दिया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने बताया कि विभाग के द्वारा स्मार्टफोन जनपद के सभी आंगनबाड़ियों में वितरित करने के लिए विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है। करंडा परियोजना से जुड़ी 60 आंगनबाड़ियों को सहकारिता राज्यमंत्री के हाथों स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्टफोन पाने के बाद आंगनबाड़ियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इस दौरान उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ियों के द्वारा फील्ड विजिट के दौरान किए गए कार्यों को अपने स्मार्टफोन के सहारे डाटा अपलोड करना होगा। जो कुछ ही समय में विभागीय अधिकारियों के पास पहुंचेगा। जिससे रिकॉर्ड रखने व कार्य करने में सहूलियत होगी और विभागीय कार्याे में पारदर्शिता भी आएगी। इस दौरान स्मार्टफोन पाने वाली आगनबाडी श्रीमती ऊषा देवी, केन्द्र दीनापुर, किरण सिंह मौर्य गौसदेपुर,तथा मीरा यादव केन्द्र मानिकपुर ने बताया कि पूर्व फील्ड विजिट के दौरान कार्य करने और उनका रिकॉर्ड बनाने में काफी समय लग जाया करता था। लेकिन अब इस स्मार्टफोन मिल जाने की वजह से हम लोगों को बहुत ही सहूलियत मिलेगी। उक्त अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित सीडीपीओ तथा विकास खंड करणडा के बीडीओ तथा सहायक विकास अधिकारी उपस्थित रहे।