कोविड-19 से बचाव एवं अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

कोविड-19 से बचाव एवं अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

गाजीपुर। प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीवेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकायों में कोविड-19 से बचाव एवं अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए प्रभावी उपाय करने का निर्देश दिया है।

वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं पार्षदों को सम्बोधित करते हुए उन्होने वासन्तिक नवरात्रि एवं रमजान माह की शुभकामना दिया तथा कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए त्यौहारों को आयोजित करने का सुझाव दिया। उन्होने कहा कि त्यौहारों में भीड़ में जाने से बचे, मास्क का नियमित प्रयोग करें तथा दो गज की दूरी बनाये रखें।
राज्यपाल आनन्दीवेन पटेल ने कहा कि बचाव एवं रोकथाम का
उपाय करने से उत्तर प्रदेश में कोरोना से सबसे कम मृत्यु हुयी है। साथ ही प्रवासी लोगों को जिले में आने पर जॉच करायी गयी है, राशन किट दिया गया है, संक्रमित पाये जाने पर निःशुल्क इलाज किया गया है तथा उनके खाते में आर्थिक सहायता भी भेजी गयी है। उन्होने कहा कि यदि हम चाहते है कि हमारा परिवार और हमारे दोस्त कोरोना से सुरक्षित रहे तो स्वयं इसके प्रोटोकाल का पालन करें। राज्यपाल महोदया ने अधिक से अधिक कोविड की जॉच कराने तथा टीका लगवाने का सुझाव दिया है कि टीका लगवाना पूरी तरह सुरक्षित है और इसके बारे में लोगों का भ्रम दूर करना होगा। उन्होने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश के सभी कुलपति से उनकी वार्ता हुयी है। जिला प्रशासन उनकी हर तरह से सहायता लिया जा सकता है। यहॉ तक की यदि टीकाकरण के लिए केन्द्र तक लोगों को ले जाने की आवश्यकता हो तो विश्वविद्यालय एवं विद्यालयो के वाहन का उपयोग किया जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना से मानवता को बचाने की लड़ाई है इसमें सभी का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है। इससे बचाव का तरीका आसान है और हम प्रोटोकाल का पालन करके अपना बेहतर बचाव कर सकते है। इसके लिए नगरीय क्षेत्र में निगरानी समितियों को सक्रिय करें। पार्षद/सभासद, स्वयं सेवी संस्था, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 जनजागरूकता लाने, लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर सकते है। उन्होने निर्देश दिया कि सभी नगर निकायों में दवा एंव सेनिटाइजर का छिड़काव कराया जाय। इससे कोरोना से बचाव के साथ-साथ मच्छरजनित रोगो डेगू, मलेरिया से भी हम लोगों को सुुरक्षित कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने अलीगढ, वाराणसी, प्रयागराज, सहारनपुर में महापौर तथा देवरिया एवं फरहा (मथुरा) के नगर पालिका अध्यक्ष से संवाद करके कोविड-19 से बचाव एवं टीकाकरण की कार्ययोजना के बारे मे जानकारी हासिल किया। प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने सभी का स्वागत किया। संचालन अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने किया। इस अवसर पर सूचना विज्ञान केन्द्र गाजीपुर में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, मुख्य चिकित्साधिकारी, सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष उपस्थित रहें।