जमानिया। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू पीजी कालेज परिसर में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित किये जाने की मांग को लेकर सोमवार को छात्र नेताओं ने क्रमिक धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रशासन व तहसील प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित कराने के लिए प्राचार्य व उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपा गया लेकिन सिर्फ आश्वासन का घूट पिलाया गया। चुनाव के द्वारा छात्र अपना प्रतिनिधि चुनते है जो छात्र एवं महाविद्यालय के बीच सामंजस्य बनाकर छात्रों की समस्याओं का निदान करते है। जिस कारण से जल्द चुनाव की तिथि घोषित किया जाना छात्र हित के लिए अति आवश्यक है। निकतम कई महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है लेकिन यहाँ चुनाव कराने के नाम पर कॉलेज प्रशासन मौन साधे हुए है। जब तक तक चुनाव की तिथि घोषित नही हो जाती तब तक क्रमिक धरना जारी रहेगा। उक्त मौके पर माजिद खान, अंकित सिंह, धनश्याम तिवारी, राहुल, मनीष, अजित, प्रिंस, मनीष यादव, विद्याशु, प्रमोद, दीपक आदि लोग मौजूद रहे।