
जमानियां। सोनवल गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय राम कथा सत्संग का भव्य समापन बुधवार को हुआ। इस पावन अवसर पर नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में दुर्गा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसने पूरे गांव को भक्तिमय माहौल से सराबोर कर दिया।
शोभायात्रा गांव की गलियों, मोहल्लों और विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई मंदिर परिसर तक पहुँची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देवी दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जो डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर झूमते हुए जयकारे लगाते चल रहे थे।कार्यक्रम के दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु, महिलाएं, पुरुष और बच्चे प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किए। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन में भाग लेकर स्वयं को सौभाग्यशाली बताया।राम कथा के अंतिम दिन कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं को कथा रसपान कराते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम का जीवन प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि राम नाम के जाप से जीवन के समस्त कष्टों का निवारण संभव है और राम कथा सुनने से कई जन्मों के पाप भी नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने सनातन संस्कृति के संरक्षण में राम कथा की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। साथ ही, उपेंद्र महाराज ने कहा कि प्रभु श्रीराम ने अपने जीवन में धर्म, मर्यादा, संयम और सदाचार का पालन करते हुए मानवता को एक दिशा दी। उन्होंने कहा कि शास्त्रों के अनुसार जीवन जीने वाला व्यक्ति परमात्मा की प्राप्ति कर सकता है। इस अवसर पर दीपक सिंह, लल्लन कुशवाहा, आरती, शैलेन्द्र सिंह, अवधेश, सत्यप्रकाश, ग्राम प्रधान आशुतोष मौर्या, रामनिवास, रामसिरिश, विजेंद्र, त्रिलोकी, अशोक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन के सफल समापन पर आयोजकों और ग्रामीणों ने एक-दूसरे को बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन जारी रखने की बात कही।