जमानियां। विकासखंड परिसर में बुधवार को ब्लॉक प्रमुख मनीषा कुशवाहा और उनके प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं गणमान्य नागरिकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दही-चूड़ा खिलाकर की गई।
समारोह में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे प्रयासों का उद्देश्य सभी क्षेत्र पंचायतों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है। विकास कार्यों में पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ हमने हमेशा दो कदम आगे रहकर कार्य किया है। किसी भी जनप्रतिनिधि या ग्रामीण को नाराजगी का अवसर नहीं दिया गया है। जिला पंचायत सदस्य आकाश यादव ने कहा कि यह सम्मान समारोह सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा करने और उनके अधिक से अधिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य धनंजय मौर्य ने कार्यक्रम कि प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास कार्यों में ईमानदारी और समर्पण का परिचय दिया है। उन्होंने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाई है। समारोह में उपस्थित यूनियन बैंक मैनेजर कृति श्रीवास्तव सहित ग्राम प्रधान‚ क्षेत्र पंचायत सदस्य‚ जिला पंचायत एवं विकास खंड के अधिकारियों को अंगवस्त्र‚ डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग द्वारा चलाई चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर यूनियन बैंक जमानिया के यूबीआई शाखा के बैंक मैनेजर मयंक कुमार, वन क्षेत्राधिकारी जेपीएस वर्मा‚ वन दरोगा रविकांत यादव‚ उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सर्वेश कुमार‚ एडीओ पंचायत उमेन्द्र प्रताप सिंह‚ प्रमोद यादव‚ ब्रह्मानंद सिंह, कृष्णानंद‚ रामचीज यादव‚ पंकज यादव‚ भानू प्रताप‚ पंकज यादव‚ हरवंश यादव‚ सेराज खान, बबलू, रवि रंजन सिंह, सुखारी प्रसाद‚ संजय‚ मुकेश‚ और दीपक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जहां उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी बृजेश अस्थाना और संचालन धनंजय मौर्य ने की ।