
जमानिया। रेवतीपुर विकास खंड के सोनवल प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) अशोक कुमार गौतम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि बीईओ अशोक कुमार गौतम एवं विशिष्ट अतिथि डायट प्रवक्ता हरिओम यादव ने शैक्षिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन छात्रों — मोदीश खान, अरविंद गुप्ता एवं अनीषा को ‘बेस्ट अवार्ड’ से सम्मानित किया।
इसके अलावा विद्यालय के शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा 40 अन्य छात्रों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि बीईओ अशोक कुमार गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को उत्कृष्ट नागरिक बनाने में माता-पिता के साथ शिक्षण संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने छात्रों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी को भी जरूरी बताया। विशिष्ट अतिथि डायट प्रवक्ता हरिओम यादव ने कहा कि शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों का समन्वय जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों को निजी विद्यालयों की तर्ज पर विकसित करना है, ताकि छात्र-छात्राएं और अभिभावक इन स्कूलों की ओर आकर्षित हो सकें। उन्होंने शिक्षकों से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया और कहा कि यदि शिक्षक समर्पण के साथ कार्य करें तो समाज में उनकी उपयोगिता स्वतः प्रमाणित होगी।
इस अवसर पर एआरपी संत कुमार गुप्ता, प्रेरणा सारथी शिवचंद चौहान, नोडल अंजनी मिश्रा, प्रधानाध्यापिका डेजी शर्मा, नेहा सिंह, जयप्रकाश राय, मंजू पाल, संगीता सिंह, सत्यप्रकाश, जयप्रकाश, विजयेंद्र सिंह, एसएमसी अध्यक्ष मनोरमा, पूर्व प्रधान दर्शन सिंह यादव, युनुस खान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।