
गाजीपुर। दुल्लहपुर में सौहार्द एवं बंधुत्व मंच, बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट और यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 8 मार्च 2025 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उन्हें समान अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।
इस अवसर पर समाजसेवी अमित कुमार मौर्य मुख्य अतिथि रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि बृजेश कुमार थे। कार्यक्रम के आयोजन में बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट के संस्थापक राजकुमार मौर्य और सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के संचालक हिमांशु मौर्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
महिला सशक्तिकरण पर प्रेरणादायक विचार
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को शिक्षा, स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता के महत्व को बताया गया। इस दौरान निधि मौर्य, प्रियंका कुमारी, रिंकू राजभर सहित कई महिलाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
यूनाइटेड मीडिया के अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने कहा, “महिलाओं को समान अधिकार देने और उनकी स्थिति सुधारने के लिए समाज को एकजुट होकर कार्य करना होगा।” वहीं, राजकुमार मौर्य ने कहा, “महिला सशक्तिकरण केवल एक दिन का उत्सव नहीं बल्कि एक सतत प्रक्रिया है, जिससे समाज में महिलाओं को समान अधिकार और अवसर प्राप्त हो सके।”
सम्मान और जागरूकता का संदेश
कार्यक्रम का समापन महिलाओं को सम्मानित करने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के संदेश के साथ किया गया। मुख्य अतिथि अमित कुमार मौर्य ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन महिलाओं के योगदान को मान्यता देने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देते हैं।
यह आयोजन महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ और यह संदेश दिया कि हर महिला को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए और समान अवसर प्राप्त करने के लिए सतत प्रयासरत रहना चाहिए।