
गाजीपुर। पुलिस विभाग में मंगलवार को उत्साह का माहौल रहा जब पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने हेड कांस्टेबल रमेश कुमार को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर सम्मानित किया। एसपी ने स्वयं रमेश कुमार के कंधे पर स्टार लगाकर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।
इस गरिमामय अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने रमेश कुमार को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पदोन्नति न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि विभाग में उनकी जिम्मेदारी को भी बढ़ाती है। डॉ. राजा ने रमेश कुमार को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी नई जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, निष्ठा और उत्साह के साथ करें और जनता की सेवा में तत्पर रहें।