गाजीपुर। ठंड और शीतलहर के कारण, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज, और जिलाधिकारी गाजीपुर की अनुमति से जनपद गाजीपुर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 जनवरी 2025 से 14 जनवरी 2025 तक बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
डिप्टी कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति चौरसिया ने निर्देश दिया है कि इस अवधि में सभी आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका केंद्र पर उपस्थित रहकर निम्नलिखित कार्य करेंगी:
- टेक होम राशन का वितरण
- गर्भवती और धात्री महिलाओं का वजन करना
- कुपोषण से बचाव के कार्यक्रमों का संचालन
- अन्य शासकीय कार्यों का संपादन
यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अवकाश के दौरान भी आवश्यक सेवाएं और कार्यक्रम नियमित रूप से चलते रहें, ताकि लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।