जमानियां। तहसील के पास स्थित रामलीला मंच पर छठवें दिन मंगलवार को भी मनोनीत सभासद का क्रमिक धरना प्रदर्शन जारी रहा। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष पर कार्रवाई न होने से धरना पर बैठे लोग आक्रोशित दिखाई दिये।
समर्थकों के साथ क्रमिक धरना पर बैठे मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में कराये गये कार्यो में अनियमितता की जांच के लिए जिलाधिकारी द्वारा नामित जांच समिति ने अपनी जांच में नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य लोगों को दोषी करार दिया। कहा कि कार्रवाई न होना इसी ओर इशारा कर रहा है कि कही न कही अधिकारियों की कुछ न कुछ गुप चुप तरीके फिक्सिंग हो गई है। यही कारण है कि कार्रवाई से परहेज कर रहे है। उन्होंने कहा कि यह क्रमिक धरना आमरण अनशन में बदल सकता है। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन को धार दिया जाएगा और आंदोलन को तेज किया जाएगा। कहा कि दिन पर दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस अवसर पर विशाल वर्मा‚ शहवाज अली‚ मुननु खां‚ राम चन्दर राम‚ राजू यादव‚ सुनील गुप्ता‚ राम प्रवेश गुप्ता‚ जितेन्द्र चौधरी‚ शेषनाथ चौधरी‚ रमेश चौधरी‚ पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे।