गाजीपुर। वनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध सेवा समर्पण संस्थान गाज़ीपुर शाखा द्वारा पिछले 25 वर्ष से सतत आयोजित हो रहे समरसता खिचड़ी सहभोज की कड़ी में इस वर्ष भी 14 जनवरी 2025 को जंगीपुर विधान सभा के मलेठी मोड़ बद्भूपुर में समरसता खिचड़ी सहभोज व कम्बल वितरण समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अति पिछड़े समाज से आने के बावजूद आज मैं यहां हूँ तो शिक्षा,स्वाभिमान व सेवा भाव की बदौलत।
आप भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा,संस्कार दें तो सबमे संगीता बलवंत बनने की योग्यता है।मुख्य वक्ता कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि अब हिन्दू समाज मे जाति भेद की कोई जगह नही।अगर भारत को विकसित देश बनाना है तो सबको समान अवसर व सम्मान देना पड़ेगा।विशिष्ट अतिथि श्री पारस नाथ राय ने कहा कि हजारों साल पूर्व भगवान राम ने शबरी के जूठे बेर खाकर छुआ छूत व जाति भेद को नकारा।इससे पहले अखिल भारतीय पिछड़ा दलित वनवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन लाल भारती ने कार्यक्रम में आये अतिथियों,नगर व क्षेत्र के सैकड़ो सम्मानित जनों तथा हजारों की संख्या में पहुंचे मुशहर,बाँसफोर,डोम, नट,सँपेरा व दलित समाज के देवतुल्य बहनों ,बन्धुओं का स्वागत वंदन किया।रामराज वनवासी ने मुख्य समाज व महादलित समाज दोनों को अपनी कमियां छोड़ने हेतु निवेदन किया।कार्यक्रम में जिले के प्रमुख समाजसेवियों लावारिस के वारिस वीरेंद्र सिंह,ब्लड डोनेशन को मिशन बनाने वाले शीर्षदीप,पर्यावरण को समर्पित रणधीर यादव,समाज सेवी मीरा राय,गोविंद साहू,संजय सिंह ,विनोद राय व अनुराग गुप्ता जी को सम्मानित कर इनके सेवा कार्यों के लिए कृतज्ञता ज्ञापित किया।
बाँसफोर संघ के अध्यक्ष राममूर्ति बाँसफोर, सेवा समर्पण संस्थान के अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव जी ने सबके प्रति आभार ज्ञापित किया।आयोजन को सफल बनाने में संस्था के प्रमुख लोगों वीरेंद्र चौहान,बबलू जायसवाल, सन्तोष जायसवाल, मंटू राय,सुधीर भारती, उमेश जी,बद्रीश जी,संरक्षक श्री जयप्रकाश अग्रहरि जी,आशीष गुप्ता,महेश जी व नगर के तमाम दानदाताओं की प्रमुख भूमिका रही। साहित्य चेतना समाज के अध्यक्ष डॉ रविनन्दन वर्मा,सचिव हीराराम गुप्ता, संगठन मंत्री प्रभाकरजी,सेवा समर्पण संस्थान के संगठन मंत्री हरिहर वनवासी,अलग अलग विधानसभाओं के प्रभारी इंदल वनवासी,गुलाब वनवासी,महेंद्र, विनोद,लक्ष्मण, उषा,प्रियंका राजकुमार, राणा, कमलेश, लालू, जब्बर, मंगरु, नगीना, राकेश, प्रेम, वीरेंदर, विशुनी बाँसफोर समाज से गुल्लू , सन्तोष मास्टर, बिरजू,रवि, अवधेश, अजय, दलित समाज से केशव जी, मुन्ना मास्टर, सुरेंदर, रामलोचन, जितेंद्र ,देवचंद कृष्णा आदि ने पूरे कार्यक्रम को व्यवस्थित रखा।प्रमुख लोगों में सुदामा विष्वकर्मा, अजय प्रताप, मनोज बिंद, गुलाब चौहान, गुलाब कुशवाहा, मनोज यादव, सुरेश गुप्ता, छोटेलाल गुप्ता, लालजी गुप्ता ,कनहैया मास्टर, अमरनाथ राय जी,अजय राय जी, किरण बाला राय, डॉ सन्तोष मिश्र, योगेंद्र राय, शमसेर राजभर, डॉ ओमप्रकाश यादव, लहजु कुशवाहा, ओमप्रकाश राजभर, ओमप्रकाश मौर्य ,प्रांतीय महिला प्रमुख सुमन लता गुप्ता, आरती गुप्ता आदि ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।आयोजन की व्यवस्थाओं गुप्ता राइस मिल के मालिक आशीष गुप्ता व अनीश गुप्ता व उनकी टीम ने अथक परिश्रम किया।