जमानियां। क्षेत्र के बेटाबर कला एवं नगर पालिका क्षेत्र के अंसारी मोहल्ला में कोतवाली पुलिस द्वारा मुनादी कर आरोपी के घर नोटिस चस्पा की गई।
कोतवाल संपूर्णानन्द राय ने बताया कि क्षेत्र के बेटाबर गांव निवासी अंकित राय एवं नगर के अंसारी मोहल्ला निवासी रईस अंसारी के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत है। जिसमें न्यायालय द्वारा एनबीडब्लू एवं धारा 82 की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। जिस क्रम में आज दोनों के घर के पास मुनादी कर उनके घर पर नोटिस चस्पा की गई है। ज्ञात हो कि बीते 2 नवंबर को एसओजी के साथ जमानिया एवं जंगीपुर पुलिस टीम ने जमानिया कोतवाली के बड़ेसर नहर पुलिया के पास से दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 65 लाख सात हजार 900 रुपये नकदी के साथ 70 लाख रुपये की हेरोईन, दो चार पहिया वाहन, एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किया। इस मामले में दो अभियुक्त फरार चल रहे थे। जिस पर न्यायालय द्वारा एनबीडब्लू एवं धारा 82 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। नोटिस के बाद भी यदि दोनों अभियुक्त न्यायालय अथवा पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं होते है तो उनकी संपत्ति कूर्क कर ली जाएगी।