गाजीपुर के ज़मानियां मे १५ रमजानुल मुबारक पर चार मीनार मस्जिद पर तराबीह पढ़ने वालों को दावत अफ्तार कराई गयी। अफ्तार के बाद नमाज इसा मुकम्मल कुरान खत्म होने पर दुआ खानी हुई। इस दौरान चार मीनार मस्जिद के प्रबंधक नायब इमाम शैय्यर खान वारसी ने मुल्क मे अमन चैन क़ायम रहे। इसके लिए अल्लाह पाक से दोनों हांथ उठाकर दुआ मांगी। इस दौरान सभी कुरान सुनने वालों पर अल्लाह पाक की रहमत रहे। उ होने कहा की इस्लाम के द्वारा बताएं हुए रास्ते पर चलने के लिए अल्लाह की बरगाह सभी ने हांथ उठाकर दुआ मांगी। खान ने कहा की हिन्दुस्तान की सर जमी से मुसलमान सबसे ज्यादा मोहब्बत करता है। इसका मिशाल यह है। की हम सभी मुसलमान भाई पांच बार सजदा करते है। और करते रहेंगे। उक्त मौके पर नेसार वाऱीस खान, अता वारिस, शमीम हसन खान, अजहर खान, जावेद खान, शन्नू खान, रजिक अंसारी, जाहिन वारिस खान, शमीम सिद्दीकी, लालू राईन, एकराम खान आदि साहित सैकड़ों की संख्या मे रोजेदार शामिल रहे।