74 सालो की सरकार में, ये सरकार बेमिसाल-सदर विधायक संगीता बलवन्त

74 सालो की सरकार में, ये सरकार बेमिसाल-सदर विधायक संगीता बलवन्त

गाजीपुर। प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए रिफार्म, परफार्म एंड ट्रांसफॉर्म प्रयासों से जन सामान्य को अवगत कराने हेतु आज दूसरा दिन क्षेत्रीय ग्राम्य विकास सभाकक्ष आर टी आई गाजीपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सदर डा0 संगीता बलवंत ने किया। इस दौरान लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया, जिसे कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारीगण व जनसामान्य ने देखा एवं सुना। जिसमें मुख्यमंत्री ने पर्यटन सम्वर्धन योजना के कार्याे का शिलान्यास भी किया। इसके उपरांत विधायक सदर, उपजिलाधिकारी सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह , खण्ड विकास अधिकारी सदर,एवं अन्य अधिकारी ने सूचना विभाग द्वारा विधान सभा सदर क्षेत्र स्तरीय प्रकाशित पुस्तक वर्षों में जो ना हो पाया, 4 वर्ष में कर दिखाया, नामक विकास पुस्तिका का विमोचन किया। कार्यक्रम मे मा0 विधायक सदर ने चोचकपुर में मौनी बाबा आश्रम के सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्य हेतु लागत मूल्य 50 लाख का शिलान्यास भी किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक सदर संगीता बलवन्त ने अपने सम्बोधन मे कहा कि सरकार के चार साल ही बेमिसाल नही है, पिछले 74 सालो की सरकार में, ये सरकार बेमिसाल है। हम धन्यवाद देते है मुख्यमंत्री को जिन्होने अपने कार्य काल को देश मे ही एक आदर्श प्रदेश नही बनाया बल्कि उ0प्र0 के इस चार साल के कार्यकाल को पूरे विश्व में एक बेहतर प्रदेश के रूप में जाना जा रहा है। जो हमारे लिए ही नही बल्कि पूरे उ0प्र0 के प्रत्येक नागरिको के लिए शौभाग्य की बात है। इस अवसर पर उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादित लाभार्थियो को प्रमाण पत्र वितरण किया तथा मौके पर सत्यापन भी किया गया, जिसमें लाभार्थियों ने स्वयं स्वीकार किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में उन्हे एक रूपया भी खर्च नही करना पड़ा, जो पूरी तरह से निःशुल्क है। उन्होने कहा कि पर्यटन स्थल किसी क्षेत्र के लिए केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक ही नही होता बल्कि क्षेत्र के विकास का द्योतक भी होता है। इसी क्रम में विधानसभा मोहम्मदाबाद/जहूराबाद में विधायक अलका राय, विधानसभा जमानियां /जंगीपुर में विधायक सुनीता सिंह, विधानसभा सैदपुर/जखनियां विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह ‘चंचल‘ ने प्रदेंश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दूसरे दिन विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए रिफार्म, परफार्म एंड ट्रांसफॉर्म प्रयासों से जन सामान्य को अवगत कराते हुए पर्यटन सम्वर्धन योजना के कार्याे का शिलान्यास भी किया। जिसमे विधान सभा मुहम्मदाबाद मे ग्राम सकोह विकास खण्ड भावरकोल मे स्थित बाबा भदेश्वर नाथ मन्दिर (शिव मंदिर), विधान सभा जमांनिया मे ग्राम देवल विकास खण्ड भदौरा, सेवराई मे स्थित श्री श्री 108 बाबा कीना राम जी मठ का पर्यटन विकास, विधान सभा जंगीपुर मे ग्राम बौरी विकास खण्ड मरदह मे स्थित देवी माता मन्दिर, विधान सभा सैदपुर मे ग्राम मुर्तजीपुर विकास खण्ड देवकली मे चौमुख नाथ धाम, ध्रुवार्जुन मन्दिर, विधान सभा जहूराबाद के ग्राम खारा मे शिव मन्दिर एवं विधान सभा जखनियां मे अलीपुर मदरा स्थित प्राचीन शिव मन्दिर का लागत मूल्य सभी मे 50-50 लाख पर्यटन विकास का शिलान्यास किया गया। इसकेे उपरांत सूचना विभाग द्वारा विधान सभा क्षेत्र स्तरीय प्रकाशित पुस्तक वर्षों में जो ना हो पाया, 4 वर्ष में कर दिखाया, नामक विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया।