
जमानिया। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी एवं शोध अध्ययन विभाग द्वारा शनिवार को एक भावभीन विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन अष्टम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा दसम् सेमेस्टर के वरिष्ठ विद्यार्थियों के सम्मान में किया गया, जिसमें शिक्षार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ अपने स्नेह और कृतज्ञता का इज़हार किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पूजन के साथ हुआ। इसके उपरांत एम.ए. अष्टम सेमेस्टर के छात्र कृष्ण मूर्ति पाठक ने सरस्वती वंदना और आकांक्षा तिवारी ने स्वागत गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित अतिथियों और विद्यार्थियों को भावविभोर कर दिया। समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पूर्व छात्र व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में गाजीपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार दूबे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने की। मुख्य अतिथि राधेश्याम सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह महाविद्यालय कई प्रेरणादायी व्यक्तित्वों की कर्मभूमि रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रहें और अपने लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध रहें। वहीं विशिष्ट अतिथि प्रो. विनय कुमार दूबे ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि विदाई कोई अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत का नाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि विद्यार्थी भविष्य में भी अपने परिश्रम और आत्मविश्वास से नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं इस संस्था के अभिन्न अंग रहे हैं और हम सब उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि जब भी समय मिले, इस संस्था को जरूर याद करें। समारोह की अध्यक्षता कर रहे विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने अपने मार्मिक संबोधन में कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गौरव और भावनाओं से भरा हुआ है। वरिष्ठ छात्र-छात्राओं ने अपने योगदान से हिंदी विभाग की गरिमा को बढ़ाया है और अब वे संस्थान से विदा लेकर एक नई यात्रा पर निकल रहे हैं। इस अवसर पर कला संकाय प्रमुख डॉ. संजय कुमार सिंह, कैप्टन डॉ. अंगद प्रसाद तिवारी, आईक्यूएसी प्रभारी प्रो. अरुण कुमार, प्रो. दयानिधि यादव, डॉ. संजय कुमार राय, बिपिन कुमार सहित कई प्राध्यापकों ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का सफल संचालन एम.ए. अष्टम सेमेस्टर की छात्राएं श्रेया सिंह और रिया शर्मा ने संयुक्त रूप से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन ज्ञान प्रकाश जायसवाल ने किया। समारोह में प्रदीप सिंह, मनोज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में परास्नातक के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विदाई समारोह भावनात्मक वातावरण में समाप्त हुआ, जिसमें हर किसी की आंखों में स्नेह और भविष्य की शुभकामनाएं साफ झलक रही थीं।