642 करोड की 488 परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण एवं शिलान्यास

642 करोड की 488 परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण एवं शिलान्यास

गाजीपुर। आस्था एवं सम्मान पर्यटन का विकास, पर्यटन एवं सस्कृतिक विभाग की 642 करोड़ की 488 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में किया गया। इसी क्रम में जनपद गाजीपुर में रायफल क्लब सभागार में माननीय राज्य मंत्री सहकारिता एवं सदर विधायक डॉ0 संगीता बलवंत जी द्वारा 9 परियोजनाओं पर 226.28 लाख रुपये की लागत से लोकार्पण/शुभारंभ किया गया।

जिसमें जखनिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम अलीपुर मदरा में स्थित प्राचीन शिव मंदिर का पर्यटन विकास, सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के मुर्तजीपुर विधान विकास खंड देवकली स्थित चौमुखधाम धुवार्जुन मंदिर का पर्यटन विकास,गाजीपुर विधानसभा अंतर्गत चोचकपुर र ब्लाक करण्डा स्थित मोनी बाबा धाम का पर्यटन विकास, जंगीपुर विधानसभा के ग्राम बौरी ब्लाक मरदह में स्थित देयी माता मंदिर का पर्यटन विकास, जहुराबाद विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम खारा में स्थित शिव मंदिर का पर्यटन विकास, विकास खंड मुहम्मदाबाद अंतर्गत सकोहा विकास खंड भदौरा में स्थित बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर का पर्यटन विकास, एवं जमानिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम देवल विकास खंड भदौरा, सेवराई में स्थित श्री 108 बाबा कीनाराम जी मठ का पर्यटन विकास, हेतु लोकार्पण किया गया साथ ही सैदपुर विधानसभा अन्तर्गत रामपुर माझा में स्थित कीनाराम स्थल के गोविन्द कुण्ड का पर्यटन विकास, के कार्य का लोकार्पण किया गया, इसके अतिरिक्त जहुराबाद विधानसभा अंतर्गत कासिमाबाद स्थित ग्राम पाली में सती माई मंदिर स्थल का पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास किया गया।