गाजीपुर: जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल उपलब्ध कराने की दिशा में निरीक्षण

गाजीपुर: जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल उपलब्ध कराने की दिशा में निरीक्षण

गाजीपुर। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत विकासखंड मनिहारी के ग्राम पंचायत रामपुर जीवन में पानी टंकी निर्माण और अन्य कार्यों का जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से पाइप लाइन की लिकेज और पानी की आपूर्ति से संबंधित जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी टंकी के कंट्रोल पैनल रूम और उससे जुड़े अभिलेखों की जांच की। पाइप लाइन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने बिछाई गई पाइप लाइन को खुदवाकर चेक किया। जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिशासी अभियंता ग्रामीण को निर्देशित किया कि जिन घरों में अभी तक पेयजल कनेक्शन नहीं हुआ है, वहां जल्द से जल्द कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

कार्य में लापरवाही पर चेतावनी

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था और जल निगम के अधिकारियों को चेतावनी दी कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पाई गई कमियों को तुरंत दूर किया जाए और काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

उपस्थित अधिकारी एवं ग्रामीण

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण मोहम्मद कासिम हाशमी, कार्यदायी संस्था के कर्मचारी, और ग्राम पंचायत के ग्रामीण उपस्थित रहे।