गाजीपुर। शासन के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को जिले में भयमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए तैयारियों का जायजा लेने आईजी वाराणसी जोन एस के भगत रविवार को पुलिस लाइन पहुंचे।
जहां पर एसपी, एसपी सिटी,एसपी ग्रामीण, सभी सर्किल के सीओ और सभी थानों के थानाध्यक्षो के साथ मीटिंग की। मीटिंग के दौरान पंचायत चुनाव को भय मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने पर चर्चा की। इस दौरान आईजी एस के भगत ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले में भय मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। इस सम्बंध में यहां के डीएम, एसपी और अन्य अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के द्वारा थाना स्तर पर क्षेत्र के लोगों और सम्भावित प्रत्याशियों के साथ मीटिंग कर चुनाव के सम्बंध में जानकारियां भी दी जा रही है। साथ बीते 2011 और 2015 चुनाव के दौरान हुए घटनाओं को ध्यान में रखते हुए उन क्षेत्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाका मानते हुए विशेष ध्यान दिया जा रहा है और उन क्षेत्रों के विवादित लोगों को पाबंद करने की भी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा जिले के उन क्षेत्रों को भी ध्यान दिया जा रहा है। जहां आने जाने का मार्ग सही ढंग से सुलभ नही है और ज्यादा जनसंख्या वाले क्षेत्रों को भी नोटिस किया जा रहा है। ताकि चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी ना हो सके। उसके लिए वहां पर भारी फोर्स तैनात किया जा सके। जिससे कि वहां भी भय मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न हो सके।