जांच में मिला सड़क के किनारे गंदगी

जांच में मिला सड़क के किनारे गंदगी

जमानियां। स्वच्छता मिशन के तहत सरकार के एक के बाद एक गांव को ओडीएफ घोषित किया जा रहा है लेकिन आज भी क्षेत्र में बडी आबादी खुले में शौच कर रहे है। जिसकी शिकायत मिलने पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्लाक क्वाडिनेटर ने अौचक निरीक्षण किया।

ब्लाक क्वाडिनेटर लकी सिंह ने बताया कि ग्राम हमीदपुर‚ सेन्दुरा सहित कई गांव में अभी भी खुले में शौच किया जा रहा है। जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत मिशन योजना की छवि छुमिल हो रही है। उन्होंने बताया कि इन गांव का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया है। जिसके बाद सड़क के किनारे पसरी गंदगी को देखते हुए खंड विकास अधिकारी‚ सहायक विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेज कर अवगत कराया गया है। इन गांव के सचिव और ग्राम प्रधान को एक सप्ताह के भीतर सड़क पर शौच कर रहे लोगों को चिन्हित कर शौचालय बनवाने सुनिश्चित करने को बताया गया है। बताया कि इन लोगों को प्राथमिकता के अधार पर शौचालय बनाया जाए।