गाजीपुर। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने एवं निर्वाचन के सकुशल संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्वाचन कार्य मे लगे कर्मचारियो के साथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एम0पी0 सिंह ने रायफल क्लब सभागार मे बैठक ली।
बैठक मे जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य मे लगाये गये अधिकारियो/कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जिन्हे भी जो कार्य सौपे गये है उन समस्त कार्योे को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आदेशो के अन्तर्गत नियमानुसार नियत तिथियो मे पूर्ण कराने का उत्तरदायित्व सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी का होगा, जिसमे अपर प्रभारी अधिकारी, प्रभारी अधिकारी के कार्यो हेतु समान रूप से उत्तरदायी होगे। कार्यो को पूर्ण कराने मे आवश्यकतानुसार कर्मचारियो की व्यवस्था सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी/अपर प्रभारी अधिकारी अपने कार्यालय के कर्मचारियों से करेगे तथा समय-समय पर अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराते रहेगे। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।