भारत विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित हुआ कजरी महोत्सव

भारत विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित हुआ कजरी महोत्सव

गाजीपुर। भारत विकास परिषद शाखा गाजीपुर के द्वारा कजरी महोत्सव का कार्यक्रम चंदन नगर कॉलोनी में अरुण कुमार राय एवं रेणु बाला राय के आवास पर मां भारती तथा श्रद्धेय स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात वंदे मातरम समूह गान के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में महिला संयोजिका डॉ उमा शर्मा द्वारा भारत विकास परिषद के पंच सूत्रों के बारे में तथा भारत विकास परिषद के संस्थापक श्री सूरज प्रकाश और भारत विकास परिषद के इतिहास के बारे में एक संक्षिप्त जानकारी दी गई। डॉ उमा शर्मा ने भारत विकास परिषद शाखा गाजीपुर के एक प्रस्तावित नवीन सदस्य अनीता सिंह, भारत ट्रांसपोर्ट से जन समूह को परिचित कराते हुए कार्यक्रम का प्रारंभ किया। कजरी महोत्सव में विभिन्न महिला सदस्यों के द्वारा क्लासिकल कजरी से लेकर बनारसी मिर्जापुर तथा बिहारी कजरी का प्रस्तुतीकरण किया गया जो अत्यंत रोचक था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निम्नलिखित सदस्यों की सक्रिय सहभागिता और उपस्थिति रही। भारत विकास परिषद शाखा गाजीपुर नवीन सदस्य के रूप में प्रस्तावित अनीता सिंह भारत ट्रांसपोर्ट गाज़ीपुर, डॉ उमा शर्मा महिला संयोजिका, सुषमा प्रकाश, सविता सिंह, नीलम, प्रतिमा श्रीवास्तव, श्रीमती सविता श्रीवास्तव, संगीता केसरी, सीमा राय, अंजना राय, अनीता, निरुपमा उपाध्याय, सुमन राय, कंचन राय, नीरज सिंह, रेणु बाला राय संस्कृत सप्ताह प्रकल्प प्रमुख एवं कजरी महोत्सव, डॉ मनीष जायसवाल, मोहिनी श्रीवास्तव, माधवी यादव, संगीता राय, प्रतिभा सिंह, सीमा राय, अर्चना राय , रीना -सीता सिंधु पांडे, माया नायर, पूनम राय। प्रोफेसर अवधेश नारायण राय, प्रोफेसर अजय कुमार राय, प्रेम कुमार सिंह, पुष्पेंद्र पांडे, विपिन नायर, कृष्णा तिवारी कोषाध्यक्ष भारत विकास परिषद गाज़ीपुर, प्रमोद कुमार राय रून्नू, राजीव कुमार सिंह, राजेश कुमार राय, अशोक कुमार राय, डॉ अरुण कुमार राय जिला समन्वयक भारत विकास परिषद गाज़ीपुर, प्रफुल्ल कुमार राय, संतोष कुमार राय, धनंजय सिंह, जयशंकर प्रसाद राय, अनिल उपाध्याय प्रांतीय पदाधिकारी, दया शंकर तिवारी, सत्यप्रकाश पूर्व सचिव, सुख विलास पूर्व सचिव, विजेंद्र कुमार राय, सुनील दत्त श्रीवास्तव, अरुण कुमार राय कजरी महोत्सव के अतिथेय तथा प्रकल्प प्रमुख इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति पर राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस अवसर पर कजरी महोत्सव प्रकल्प प्रमुख एवं कार्यक्रम की अतिथेय रेणु बाला राय तथा अरुण कुमार राय के द्वारा दिए गए भोज युक्त शानदार सत्कार के प्रति शाखा के समस्त सदस्यों ने राय दंपति का अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।