जमानियाँ (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक गॉव में कलयुगी पिता ने रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी नाबालिग पुत्री को दो वर्षो तक अपने हवस का शिकार बनाता रहा। समाज को शर्मसार करने वाली इस घृणित घटना की सूचना मिलते ही सभी लोग सुनकर अवाक रह गये। पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्मी पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बुद्धवार को जेल भेज दिया तथा पीड़िता का मेडिकल जांच कराया।
जानकारी के अनुसार अपने गॉव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 5 की 11 वर्षीय छात्रा ने विद्यालय में शिक्षिका द्वारा बताये गये गुड टच व बैड टच से प्रेरित होकर अपनी आप बीती सहेलियों को बताई। सहेलियों के कहने पर छात्रा ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की कहानी शिक्षिका को बताई तो सुनकर वह अवाक रह गई तथा इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक को दी। प्रधानाध्यापक द्वारा बिना देर किये हुए चाइल्ड हेल्पलाइन पर फोन कर बताया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन ने सूचना का संज्ञान लेकर पुलिस को सूचित कर बुद्धवार को विद्यालय पहुंच कर छात्रा की आप बीती सुनी। छात्रा ने बताया कि पिता दो वर्षो से लगातार हमारे साथ घृणित कार्य करते रहे तथा किसी से न कहने की चेतावनी भी देते थे। समाज को शर्मसार करने वाली घटना को सुनकर सभी लोग अवाक रह गये तथा पुलिस ने छात्रा के पिता व मां को विद्यालय बुलाया व सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी पिता को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।