
गाजीपुर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के सफल 10 वर्ष पूर्ण होने और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा मोहम्मदाबाद तहसील सभागार में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में 40 नवजात बच्चियों के जन्म की खुशी मनाई गई और उनके परिजनों को शुभकामनाएँ दी गईं। उप-जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद डॉ. हर्षिता तिवारी ने बेटियों के उज्ज्वल भविष्य और आत्मनिर्भरता की कामना करते हुए माता-पिता को बेटियों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर नवजात बच्चियों की माताओं को बेबी किट और तौलिया वितरित किए गए।
कन्या सुमंगला योजना की दी गई जानकारी
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित माताओं और अभिभावकों को कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी गई, जिससे बेटियों को बेहतर शिक्षा और भविष्य के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके।
उपस्थित गणमान्य अधिकारी
इस अवसर पर मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. आशीष राय, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर संजीव कुमार, वन स्टॉप सेंटर मैनेजर प्रियंका प्रजापति, चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह, आशा कार्यकर्ता समेत अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाना, समाज में जागरूकता फैलाना और उन्हें शिक्षित एवं सशक्त बनाने के लिए प्रेरित करना था।