साफा प्रदान कर कोतवाल ने चौकीदारों को दिया सम्मान

साफा प्रदान कर कोतवाल ने चौकीदारों को दिया सम्मान

ज़मानियां। सुरक्षा व्यवस्था व सूचना तन्त्र को मजबूत करने के लिए रविवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में कार्यरत चौकीदारों को थाना प्रभारी रवीन्द्र भूषण मौर्य द्वारा साफा प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व डॉ० भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस पर शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सूचना से अवगत कराने हेतु आवश्यक दिशा दिशा निर्देश दिया गया।

उन्होंने समस्त चौकीदारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव की सुरक्षा और हर छोटी बड़ी घटनाओं की सूचना थाने तक पहुंचाने में चौकीदार की महती भूमिका होती है। चौकीदार का दायित्व है कि संपत्ति ,संप्रभुता और मानवता की रक्षा के प्रति सजगता के साथ ही अवांछनीय तत्वों के इरादों को नाकाम करना होता है। यह पद बड़ा ही महत्वपूर्ण होता है। श्री मौर्या ने समस्त चौकीदारों से अपील किया कि समय से थाने में सूचना प्रदान कर गाँव में शांति व्यवस्था कायम करने में मदद करें। उक्त मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंशा राम गुप्ता, चौकी प्रभारी अमित पाण्डेय, हे० का० सुजीत कुमार सिंह, चौकीदार राजेन्द्र प्रसाद, परमहंस, दयाराम, जयप्रकाश, महेन्द्र, रामप्यारे, कपिलदेव, सत्येन्द्र, लालबहादुर, कन्हैया, श्रवण, दयाशंकर, उमेश, अनिरुद्ध आदि मौजूद रहे।