गाजीपुर जमानियां में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने किया बैंकों का निरीक्षण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव मय पुलिस कर्मियों के साथ स्थानीय बैंकों का सोमवार को निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क किनारे खड़े वाहनों को भी चेक किया तथा सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। सोमवार को कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव अपराध रोकने की मद्देनजर यूनियन बैंक पहुंचे तथा उन्होंने बैंक में संचालित सीसीटीवी कैमरे को देखा। साथ ही बैंक में लगे सायरन को भी चेक किया। साथ ही मौके पर सुरक्षा गार्ड से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बैंक कर्मचारियों को अपराध रोकने की मद्देनजर किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक पहुंचकर बाहर सुरक्षाकर्मी न मिलने पर उन्होंने बैंक प्रबंधक कुमार अभिषेक से सुरक्षाकर्मी को तैनात करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरा व सायरन को भी देखा तथा बैंकों पर तैनात पुलिस कर्मियों से पूछताछ की। उन्होंने अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को फटकार लगाई। श्याम जी यादव ने बताया कि बैंकों की चेकिग अपराध रोकने को लेकर चेकिंग अभियान चलाए गई। तथा सभी पुलिस कर्मियों से बैंक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। यादव ने बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया कि बैंक कार्य को अनावश्यक रूप से लंबित न रहने दें। यूनियन बैंक प्रबंधक कुमार अभिषेक ने बताया कि एन एच 24 सड़क से आते जाते लोग नजर आए ताकि किसी भी घटना को सीसीटीवी कैमरा में कैद किया जाए।