गाजीपुर। जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में एक कोविड वैक्सीनेशन हेतु राइफल क्लब में बैठक हुई। जिसमे क्लस्टर 2.0 के अनुसार कोविड टीकाकरण किया जाना है। अब जिला अस्पताल गोरा बाजार में 2 शिफ्ट में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
एक शिफ्ट सुबह 9 बजे से 4 बजे तक तथा दूसरा शिफ्ट 4 बजे से 10 बजे रात तक कोविड टीकाकरण किया जाएगा । बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने आदेश खंड विकास अधिकारी के अध्यक्षता में ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक राजस्व गॉव में एक सर्वे टीम बनाई जाएगी जो यह पता लगायेगी कि अभी तक कोविड वैक्सीनशन से कितने लोग छूटे है और कितने लोग को प्रथम डोज कोविड का वैक्सीन लगा है। इस टीम में लेखपाल, सचिव, आशा और आगनवाड़ी कार्यकर्ती रहेगी , सर्वे के बाद गॉव को तीन श्रेणी में बाटे जायेगे। इसके सर्वे अनुसार आगे प्लान तैयार कर कोविड टीकाकरण शत प्रतिशत किया जाएगा । जिन गॉव में कोविड टीकाकरण प्रथम डोज पूरे लगे रहेंगे , उनको प्रथम डोज संतृप्त गॉव बोला जाएगा और जिन गॉव में कोविड टीकाकरण के दोनों डोज लगेगा ,उन गॉव को कोविड सुरिक्षत गांव कहा जायेगा । इन गॉव के प्रधान को सम्मानित भी किया जाएगा । इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।