जमानियां (गाजीपुर)। नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का उद्घाटन केंद्र प्रभारी चिकित्सक डॉ रविरंजन ने किया। जिसमें 35 मरीजों का इलाज किया गया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि भूत प्रेत महज दिमाग का भ्रम है। बुद्धि का कम विकास, याददाश्त की कमी, नशा करने से दिमागी कमजोरी, मिर्गी, बेहोशी या अन्य प्रकार के दौरे आने वाले मरीज शिविर में परिजनों संग आकर उचित परामर्श ले सकते है।
मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों की एक विस्तृत श्रृंखला को संदर्भित करता है। विकार जो आपके मूड, सोच और व्यवहार को प्रभावित करते हैं। मानसिक बीमारी के उदाहरणों में अवसाद, चिंता विकार, सिज़ोफ्रेनिया, खाने के विकार और व्यसनी व्यवहार शामिल हैं। उक्त मौके पर मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुन्नू डॉल, केंद्र प्रभारी चिकित्सक डॉ रवि रंजन, डॉ रमेश रत्नाकर, डॉ प्रभात अग्रहरि, फार्मासिस्ट सुनील भास्कर, वार्ड व्वाय मोहित, महेंद्र सिंह, पत्तू लाल आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।