ज़मानियां। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तहसील अध्यक्ष नसीम अख्तर के नेतृत्व में शुक्रवार को सहारा इंडिया कंपनी में फंसे निवेदशकों के गाढी कमाई को वापस दिलाने को लेकर पत्रक सौंपा।
निवेशकों को बेहतर भविष्य एवं अधिक मुनाफे की लालच देकर झांसे में लेने वाली पर्ल एवं सहारा इंडिया कंपनी पर आरोप लगाते हुए ब्लाॅक अध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि खून और पसीना से कमाये गये पैसों को निवेशकों ने लगाया और ये कंपनी हड़पने के चक्कर में है और निवेशकों का पैसा इस स्किम से उस स्किम में कर रही है। जिससे निवेशक परेशान है और एसे कंपनीयों के कार्यालय के चक्कर काट रहे है। जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव युगुल किशोर सिंह ने कहा कि गरीबों के खून पसीने से कमाए हुए धन को सरकार वापस करना उसकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने ने कहा कि सेबी के आदेश के बावजूद भी निवेशकों का पैसा यह कंपनियां वापस नहीं किया जा रहा है और निवेशक न्यायालय जाने की स्थिति में नहीं है। इस पर दंडात्मक कार्रवाई होना चाहिए। इससे संबंधित पत्रक उपजिलाधिकारी भारत भार्गव को सौपा। इस अवसर पर सेराज सलमानी, अदालत यादव, सैय्यद फैजान‚ बेचू राजभर, सीनू कुमार, श्रीनिवास, हरिओम यादव, हृदयनारायण पांडेय, विजय नारायण तिवारी आदि उपस्थित रहे।