![14254](https://news.zamania.in/wp-content/uploads/2025/02/14254.jpeg)
गाजीपुर। भगवान श्री नागा बाबा सेवा समिति, आरी पहाड़पुर, सीतापट्टी के तत्वावधान में आयोजित ज्ञान यज्ञ सत्र का समापन समारोह भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रातःकाल से ही बाबा का पूजन एवं उनके जीवन चरित्र स्वरूप कुष्मंजलि का पारायण संपन्न कर यज्ञ की तैयारियां प्रारंभ हुईं। कार्यक्रम में विशेष रूप से गाजीपुर जनपद, विशेषकर करंडा क्षेत्र से आए श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया। यज्ञ में 150 से अधिक श्रद्धालु पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भक्तों ने कहा कि बाबा का संदेश अब दूर-दूर तक प्रसारित हो रहा है, जो क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। समिति के माध्यम से बाबा के दिव्य जीवन और शिक्षाओं का प्रचार हो रहा है, जिससे लोग आध्यात्मिक रूप से जागरूक हो रहे हैं।
यज्ञ में समिति के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह (राजू), मंत्री परमाचार्या डॉ. सुश्री सरोजिनी मां, व्यवस्थापक रवि सिंह, धाम के पुजारी प्रभुनारायण पांडेय, पीठाधीश्वर स्वबोध मंत्रद्रष्टा प्रज्ञापुरुष ॐ श्री आनंद प्रभु, संत बालक दास जी महाराज (बलिया), भुवनेश्वर महाराज जी, महेंद्र सिंह (सीतापट्टी), इंद्रदेव यादव, घनश्याम सिंह (मुंबई), आनंद कुमार (बलिया), यज्ञाचार्य संजय पांडेय, किशन राजभर (मीडिया प्रभारी, गाजीपुर) एवं आशीष पांडेय (मुंबई) सहित कई गणमान्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। समापन समारोह में श्रद्धालुओं ने बाबा के संदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया और समिति के प्रयासों की सराहना की।