
जमानिया। हिन्दू पीजी कालेज में ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के दिव्य प्रतिमा का अनावरण रविवार को वागेश्वरी जयंती के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा हवन पूजन कर किया गया तथा मां शारदा की आराधना कर उनसे ज्ञान, बुद्धि की शुद्धि व संयमित वाणी की कामना की गई।
मूर्ती अनावरण के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने कहा कि ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना से ज्ञान, संगीत, कला का मानव जीवन में संचार होता है, साथ ही बसंत पंचमी का त्योहार हमें प्रकृति की सुंदरता और जीवन के नए अध्याय की शुरुआत का भी एहसास कराता है। आज के दिन का महत्व केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से भी है। यह त्योहार हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीने की प्रेरणा देता है। जिस तरह बसंत ऋतु के आगमन के साथ प्रकृति में नवजीवन का संचार होता है, उसी तरह हमें भी अपने जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ ज्ञान की वृद्धि करते हुए सदैव अग्रसर होना चाहिए। माँ वागेश्वरी के आशीर्वाद से ही हमारा देश पुनः विश्व गुरु हो सकता है। उक्त अवसर पर उप प्रबंधक रविन्द्र यादव, प्राचार्य डॉ श्रीनिवास कुशवाहा, पूर्व प्राचार्य प्रो अखिलेश शर्मा शास्त्री, डॉ संजय सिंह, डॉ राकेश सिंह, डॉ अभिषेक तिवारी, डॉ अमित सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, डॉ विजयश्याम पाण्डेय, प्रदीप सिंह सहित शिक्षक व शिक्षार्थी उपस्थित रहे। वही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में मां हंसवाहिनी की पूजा श्रद्धा व उत्साहपूर्वक बनाया गया। विद्यालय से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर मॉ शारदे की प्रतिमा को अधिष्ठापित कर बच्चों ने भजन-कीर्तन किया तथा पूजा पंडाल में बज रहे भक्ति गीत से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। ग्रामीण इलाकों में रात को भजन-कीर्तन का भी आयोजन हुआ। जिसमें गायकों ने भोजपुरी धुन पर भक्ति गीतों को गाकर समां बांध दिया। दूसरी तरफ वसंत पंचमी को लेकर गांवों व कस्बों में ताल ठोंककर परंपरागत फगुआ गायन से ऋतुराज का स्वागत तथा अबीर-गुलाल उड़ाकर रंगोत्सव का आगाज किया गया। इस मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के गली और मोहल्लों में सर्वत्र बच्चों का उत्साह देखते बनता था। इसको ले एक दिन पूर्व से हीं मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए बच्चे पूजा पंडाल आदि सजाने और बनाने में लगे रहे। रविवार की सुबह से ही बच्चे पूजा पाठ की तैयारियों में लग गए थे।
शिक्षण संस्थानों में रही पूजा की धूम
सरस्वती पूजा के अवसर पर शिक्षण संस्थानों में माता की आराधना की धूम रही। विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में इस अवसर पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। नगर स्थित सत्यम इंटरनेशनल स्कूल, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, हेतिमपुर स्थित एसएस देव पब्लिक स्कूल, बडेसर स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल, कसेरा स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल सहित अन्य विद्यालयों में माँ सरस्वती पूजा भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें शिक्षक और छात्र ज्ञान, शिक्षा और कला की प्रतिमूर्ति देवी मॉ सरस्वती का आशीर्वाद लेने के साथ ही छात्र व छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किये।