गाजीपुर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम द्वारा अन्तर जनपदीय मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्कर गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 1 किलो 215 ग्राम हेरोइन नशीला पाउडर बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 02 करोड़ 43 लाख रूपये बताई जा रही है। इसके साथ ही एक एन्ड्राइड मोबाइल फोन व एक टैबलेट व 05 ATM कार्ड तथा एक मोटर साइकिल आदि बरामद हुआ है। ग़ाज़ीपुर। एएनटीएफ ग़ाज़ीपुर थाना प्रभारी सुरेश गिरी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मादक पदार्थ तस्कर प्यारे लाल सुमन को थाना सैदपुर के अन्तर्गत शरीफ पुल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से करीब 1 किग्रा 215 ग्राम हेरोईन (भूरा रंग का नशीला पाउडर) बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 2 करोड़ 43 लाख है। पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि बरामद हेरोईन बिहार के किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर वह खुद छोटी-छोटी पुडिया बनाकर यूपी के विभिन्न जनपदो जैसे वाराणसी, मिर्जापुर जौनपुर व अन्य जिलों में छोटे-छोटे मादक पदार्थ तस्करो को बिक्री करता है। जिससे उसे अच्छी खासी रकम मिल जाती है। मालूम कि इससे पहले भी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से कुछ गिरफ्तारियां हुई थी और भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुए थे। फिलहाल टीम गिरफ्तार तस्कर के बाकी नेटवर्क की छानबीन में जुटी हुई है।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024
Posted inधर्म ⁄ ज्योतिष
देव दीपावली की धूम : गंगा घाट पर हुई भव्य आरती, असंख्य दीपों से जगमग हुए घाट
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024