गाजीपुर। थाना मरदह पुलिस ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले का सफल अनावरण करते हुए सौरभ कुमार (22 वर्ष), निवासी ग्राम बोगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 5-6 जनवरी की रात स्वर्गीय जयकरन की उनके पंप सेट पर सोते समय हत्या कर दी थी। इस संबंध में थाना मरदह में मु.अ.सं. 04/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह और उपनिरीक्षक डॉ. सत्येन्द्र कुमार यादव की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पलहीपुर मोड़, वाराणसी-गोरखपुर हाईवे से आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में सौरभ ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक जयकरन के पोतों से हुए विवाद के कारण जयकरन उसे और उसके परिवार को नीचा दिखाता था। बदला लेने की भावना से उसने कोहरे और अंधेरे का लाभ उठाकर सोते समय खुरपी से वार कर उसकी हत्या कर दी। उसने खून लगे कपड़े और हत्या में प्रयुक्त खुरपी को छिपा दिया था।
बरामदगी
- हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल (खुरपी)।
- खून लगे कपड़े।
- एक एंड्रॉयड सैमसंग मोबाइल और 300 रुपये नकद।
आपराधिक इतिहास
- मु.अ.सं. 04/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. थाना मरदह।
- मु.अ.सं. 81/2022 धारा 147, 323, 504, 506, 325 भादवि थाना मरदह।
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह।
उपनिरीक्षक डॉ. सत्येन्द्र कुमार यादव।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। अपराधियों के विरुद्ध सख्ती से अभियान जारी रहेगा।